Month: May 2021

टिप टिपवा का डर

Tip tipwa

टिप टिपवा की भयंकर मार से डरके बाघ लगा भागने अपने जंगल की तरफ़।जबकि रामू उसको और मारता घर की तरफ़ चलने के लिए। बाघ भागता जंगल की ओर, रामू उसे पीटता घर की ओर के लिए। पिट पिट के बाघ परेशान हो गया। उसकी इतनी पिटाई हुई की अंग अंग दुखने लगा

आज अपना कल पराया

Hindi story

अंत हुआ कहाँ है अभी। मरना तो एक दिन सभी को है दोस्त, मगर मरने से पहले क्यों मरें। औंकार जिसको आजीवन सेवा और त्याग समझता रहा, वो तो कदाचित स्वार्थ का ही एक रूप था। वो सब कुछ अपने बेटों के लिए यही सोचकर तो करता रहा कि एक दिन उसे भी उसका लाभ मिलेगा। ये सेवा नहीं, व्यापार था जिसमें उसको नुकसान हुआ था।

Full Spectrum किताब Books short in hindi

Full spectrum book short aajkyouth.com

जो लोग भारत की मिलिट्री इतिहास में रूचि रखते है उनके लिए यह full spectrum किताब पढ़ने लायक़ है। बाक़ी इस किताब को इतिहास की दृष्टि से ही लिखा गया है। जो भी महत्वपूर्ण operations किए गए सेना द्वारा उसके बारे में विस्तार से वर्णन है। फ़ील्ड में युद्ध का वर्णन उतना नहीं है जितना पर्दे के पीछे क्या हुआ उसका उल्लेख है। कोई भी प्लानिंग करने और उसमें क्या क्या अवरोध आए, उसका अच्छे से विवरण है इस किताब में।

समय! अब तुम कहाँ हो

तुम तो दोस्त थे दुश्मन भी थे हरसू4 निहां5 थे
तुम तो भूख में थे प्यास में थे हर जगह थे
तुम थे आँसुओं में खुशी में ख़्वाब-गाह में
हरेक मौसम में तुम थे तुम हर एक समां में
तुम्हीं तन्हाई में थे तुम हर कारवाँ थे